बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 2 अप्रैल 1972 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्म लेने वाले रेमो कोरियोग्राफी, एक्टिंग के साथ-साथ वो फिल्म निर्देशक भी हैं। इसके अलावा वो कई टीवी शोज भी जज कर चुके हैं। क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम रमेश गोपी है।
शायद ये बात बहुत से लोगों को पता नहीं होगा लेकिन उनका असली नाम रमेश गोपी है। रेमो ने अपनी पढाई गुजरात के जामनगर से की है लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़कर मुंबई आ गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि रेमो ने आजतक डांस की किसी भी तरह की स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली

लेकिन वह आज भी दिवंगत डांसर और सिंगर माइकल जैक्सन को अपना गुरु मानते हैं। बेंगलुरु के रहने वाले सिंपल से ‘रमेश गोपी’ से लेकर मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा तक का सफर इतना आसान नहीं था।
जब रेमो बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तब उन्हें पैसे की काफी तंगी रहती थी। जिसकी वजह से उन्होंने कई रातें बिना खाए- पिए सड़कों पर भी बिताई है। लेकिन उस दौरान ही उनकी मुलाकात लिजेल से हुई और फिर दोनों में प्यार हुआ और जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए मशहूर रेमो डिसुजा को ‘फालतू’ और ‘एबीसीडी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह डांस एकेडमी भी चलाते हैं जहां हर साल कई युवा डांसर्स को प्रशिक्षण भी देते हैं।

आपको बता दे कि 2020 में रेमो डिसूजा को हार्टअटैक का सामना करना पड़ा था तब इस न्यूज़ ने सबके दिल को दहला कर रख दिया था।

उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा जिस दौरान उनकी पत्नी ने उनका पूरा साथ दिया और हर पल उनके साथ खड़ी रही।