जब बच्चा जन्म लेने वाला होता है तो हर माता पिता सोचते है कि उनका बच्चा सुंदर और स्वस्थ हो। ऐसे में बच्चा जब दुनिया में आ जाए तो मां उसे सुंदर बनाने के लिए सब कुछ करती है। अब एक बेहद चौकानें वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को ऐसी क्रीम लगा दी जिसके बाद बच्चे का मुंह फूल गया उसके बाद बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला चीन के Zhangzhou, Fujian प्रांत की बताई जा रही है। यहां एक मां ने अपने बच्चे की ड्राई स्किन देखते हुए उसे एक क्रीम लगाई। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि मां बाप के हाथ पैर फूल गए। बच्चे की हालत देखकर मां चीख पड़ी और बदहवास हो गई। बच्चे की फोटो देखकर लोग भी हैरान हो रहे हैं। आपको बता दे कि मां बाप ने ये सोचकर क्रीम लगाई थी कि बच्चे के चेहरे की स्किन स्मूद हो जाएगी।
लेकिन कुछ ही वक्त बाद मासूम बच्चे का चेहरा फूलने लगा। वो इतना फूल गया कि मां की डर के मारे चीख निकल गई। माता पिता ने गौर किया कि बच्चे का चेहरा फूल कर गुब्बारे की तरह हो गया है, उसके असली चेहरे से डबल। साथ ही उसके चेहरे पर बाल निकल रहे हैं। माता पिता बहुत ज्यादा घबरा गए और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जब वो डॉक्टर के पास पहुंचे तब डॉक्टर बच्चे की हालत देखकर हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि बच्चा अभी 6 महीने से भी कम है।
हालांकि अभी बच्चा मां का दूध पी रहा है जिसके बाद डॉक्टर ने सलाह दी कि दूध को कम करें लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला। तब बच्चे को स्पेशलिस्ट अस्पताल ले जाया गया वहां तो पहले से ही इस तरह के रोग के बच्चे मौजूद थे। बता दे इस बीमारी से जुड़ी ये पहला मामला है।