जिस उम्र में लोग कामधाम करना बंद कर देते हैं, उस उम्र में एक बाबा चने बेचते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट करते ही वायरल हो गया। बात प्रशासन तक भी पहुंची। आपको बता दे कि यूपी के रायबरेली के पास एक गांव में एक ऐसे ही बुजुर्ग दादा हैं। उनकी उम्र 98 वर्ष है। उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो चने बेचते दिख रहे हैं।

हर कोई सोच में पड़ जाए कि भाई 98 साल की उम्र में उन्हें चने बेचने की क्या जरूरत या तो कोई मजबूरी रही होगी.. जिसके कारण वो चने बेच रहे हैं। पर ऐसा नहीं है। ये जानकर हैरानी होगी कि 98 की उम्र में भी ये बाबा आत्मनिर्भर हैं और अपनी दो वक्त की रोटी के लिए खुद मेहनत करते हैं। बाबा का नाम विजयपाल सिंह है। ये जो किसी मजबूरी की वजह से नहीं बल्कि अपनी मर्जी से गांव के बाहर चने बेचते हैं।

दरअसल वीडियो में जब बाबा से पूछा गया कि वह बच्चों से मदद क्यों नहीं लेते? तो पहले उन्होंने बताया कि उनके बच्चे कमाते हैं उनका भरा पूरा परिवार है। वहीं सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते। आगे उन्होंने कहा कि वह काम करने से खुद को फिट महसूस करते हैं, जबकि घर पर खाली बैठना उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो के माध्यम से लोगों बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। क्योंकि जिस तरीके से 98 साल की उम्र में भी बाबा को कमाने का धुन सवार है ये वाकई काबिलेतारीफ है। हर कोई इस वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन्स दे रहे है।