बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा से ही अपनी बिंदास लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह बिना शादी के मां बनी यह उनका फैसला बहुत ही बोल्ड फैसला था। वही अब एक बार फिर इन दिनों मुखर हो चली हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने दिल की बातें लोगों के साथ साझा भी करने लगी हैं।

अब अपने रिलेशनशिप को नीना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनका दर्द साफ नजर आ रहा है। नीना की छवि हमेशा से ही एक बेहद सशक्त सिंगल मॉम के तौर पर रही है, जिन्होंने 80 के दशक में इतना बड़ा फैसला लिया था।

आज के जमाने में शायद ये उतनी बड़ी बात न लगे लेकिन 80 के दशक में नीना का ये फैसला उस समाज के लिए पचाना आसान नहीं था। उनके इस पछतावे के पीछे की कहानी कुछ ऐसी है कि नीना गुप्ता 1980s के दौर में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में रही थीं।

विवियन रिचर्ड्स के साथ ही उन्होंने बेटी मसाबा गुप्ता को भी जन्म दिया था। नीना और विवियन ने कभी शादी नहीं की। नीना ने अपनी बेटी को सिंगल मदर के तौर पर अकेले ही पाला। आज बेटी मसाबा गुप्ता जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं और फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं।
लेकिन इस पूरे सफर में नीना ने अकेले ही सारे उतार चढ़ाव को झेला। इस वीडियो में नीना गुप्ता लड़कियों से अपील करते हुए नज़र आ रही है कि कभी भी उन्हें किसी शादी शुदा इंसान से शादी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यह बहुत तकलीफ देने वाला एक्सपीरियंस होता हैं और वह इस अनुभव से गुजर चुकी है।

इसीलिए लड़कियों से ऐसी अपील कर रही हैं। नीना ने अपने वीडियो में इस बात का भी जिक्र किया कि शादीशुदा शख्स जब किसी महिला के नज़दीक आने की कोशिश करता है तो इसका मतलब यह होता है कि उसकी अपनी पत्नी से बनती नहीं है।