बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल का ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट आठ सेकेंड का ट्रेलर में अभिषेक ने अपने कमाल की एक्टिंग से हर किसी का जीत लिया है। बता दें कि ये फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म ‘द बिग बुल’ 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर बेस्ड है।
3 मिनट आठ सेकेंड का ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस अभिषेक बच्चन के लुक और अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इलियाना डिक्रूज भी जर्नलिस्ट के अवतार में खूब जच रही हैं। ‘द बिग बुल’ के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रही है।

फिल्म के ट्रेलर को अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हे। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये बस एक स्कैम नहीं था ये एक महाघोटाला था।’ट्रेलर में एक बार फिर जहां अभिषेक बच्चन का स्वैग फैन्स को पसंद आ रहा है। आपको बता दे कि फिल्म ‘द बिग बुल’ की कहानी इंडियन स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता पर आधारित है।

जिसने अब तक का सबसे बड़ा स्कैम किया है। फिल्म का डायरेक्शन कूकी गुलाटी ने किया है वहीं आनंद पंडित और अजय देवगन इसके प्रोड्यूसर हैं। अभिषेक बच्चन के करियर की बात करें तो आखिरी बार अभिषेक, राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘लूडो’ में नजर आए थे।

इस ट्रेलर का फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी यानी इजय नागर से खास कनेक्शन हैं। इस ट्रेलर के बैकग्राउंड में कैरी का गाना ‘यलगार’ सुना जा सकता है। बता दें कि कुछ समय पहले ही कैरी का गाना यलगार रिलीज हुआ था। जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था। ये गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड हुआ था।