आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है जिसके बाद वो शख्स स्टार बन जाता है। अब एक ऐसा ही मामला आपको बताने जा रहे है। आपको साल 2019 में वायरल हुआ एक शख्स तो ज़रूर याद होगा। जो आसमान की ऊंचाईयों में जाने के बाद अपनी लाजवाब कॉमेंट्री की वजह से रातों-रात स्टार बन गए थे।
जी हां, हम लोग विपिन साहू की बात कर रहे हैं। जिन्होंने 2019 में पहली बार पैराग्लाइडिंग का अनुभव किया था। उस दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया था जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अब एक महिला का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जैसे ही पैराग्लाइडिंग शुरू होती है, वैसे ही महिला कुछ ना कुछ बोलना शुरू कर देती है।

कभी वो पैराग्लाइडिंग वाले भइया धीरे चलने को कहती है, तो कभी बोलती है भइया मुझे जल्दी नीचे उतार दो। कई यूजर्स का कहना है कि ओवर एक्टिंग का पैसा काटो! ट्रेवल एजेंसी ‘इनक्रेडिवल हिमालया’ ने पैराग्लाइडिंग करते हुए एक लड़की का वीडियो पोस्ट किया है और वह काफी डर रही है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। आपको बता दे कि वीडियो हिमाचल प्रदेश के खजियार का है। 3 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वो ऊपर उठना शुरू करती है, वैसे ही उसका डरना शुरू हो जाता है।

यहां लड़की अपने साथ गो प्रो लेकर ग्लाइडिंग के लिए गई थी। वो इतना डर जाती है कि लगातार नीचे उतारने की रट लगा लेती है, इतना ही नहीं लड़की वीडियो में कहते हुए नजर आ रही है कि भैया 1 हजार रुपये ले लो पर मुझे किसी भी तरह से नीचे उतार दो।