नीबू मिर्च के टोटके को कौन नहीं जानता, हर घर के बाहर और दुकान के बाहर आपको टंगे हुए मिल जाएंगे। हमारे हिन्दू धर्म में अभी भी नींबू मिर्च का चलन है। आप कही भी गाड़ी या ऑटो रिक्शा में देख लेंगे जहां आपको नींबू मिर्च लगाए हुए दिख जाएंगे।

ऐसी मान्यता है कि लोग बुरी नजर, अच्छा स्वास्थ्य, सुख शांति आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने के लिए लगाते है।आपने ये भी देखा जब नींबू मिर्च खराब हो जाता है तब उसे सड़क पर फेंक देते है।
ज्योतिषियों की माने तो उस नींबू मिर्च को सड़क पर इसिलिए फेंका जाता है कि इससे उस व्यक्ति को फायदा होता है। क्योंकि जितना उस नींबू को कुचला जाता है, उतना ही बुरी नजर और नकारात्मक उर्जा का प्रभाव क्म होता जाता है। इसका फायदा यह भी होता है कि इससे नींबू मिर्च फेंकने वाले व्यक्ति के व्यापार आदि में लाभ भी होता है।

आप ने अधिकतर बड़े बुजुर्गो को कहते हुए सुना होगा कि सड़क पर यदि नींबू मिर्च पड़े हों तो उस पर पैर नही रखना चाहिए। इसके पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है। इसका एक बहुत बड़ा कारण है। जो लोग उस नींबू मिर्च पर पैर रखकर गुजर जाते हैं, नकारात्मक उर्जा या बुरी नजर का प्रभाव उस व्यक्ति के पर पड़ने लगता है।
माना जाता है कि नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं देख पाता है।

इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि नींबू नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा रहती है। जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रीय नहीं हो पाती है। नींबू के वृक्ष के आस-पास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है।