दुनिया में कई ऐसे देश व गांव है जहां कि परंपरा काफी अलग होती है और बहुत ही अजीब, तो चलिए आज आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताने जा रहे है जिसकी परंपरा काफी अलग और अनोखा है। हम बात कर रहे है एक जनजाति दक्षिण-पश्चिमी इथियोपिया में ओमो घाटी की।

यहां सभी लोगों को मोटा होना पड़ता है। क्योंकि यहां मोटा होना गर्व की बात है। यहां सबसे बड़ी बात है कि सभी बिना कपड़ों के घूमते है उन्हें यही अच्छा लगता है, उनके लिए ये शर्म नहीं बल्कि गर्व की बात होती है। ऐसे में ये बिल्कुल अनोखा रूल माना जाता है। दुनिया में ऐसे बहुत जगह है जहां अजीबोगरीब हरकत होती है। ऐसी परंपराओं की वजह से इस देश का नाम हो गया है।
कुछ देशों में परंपरा बिल्कुल अजीब और अलग होती है जिसके बारे में आप विश्वास भी नहीं कर सकते लेकिन सब जगह की अपनी एक अलग तौर तरीके होते है जो वहां के लोगों निभाने पड़ते है। इसी के साथ वहां के लोगों को आदत हो जाती है और उसी तौर तरीके में ढल जाते है।

आपको बता दे कि इस देश में इसमें सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को बिरादरी की खोज की जाती है, जिसके लिए समारोह से छह महीने पहले समारोह शुरू होता है। प्रत्येक परिवार के एक अविवाहित व्यक्ति को भाग लेने की अनुमति है।

आप तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते है कि सब औरतें एक जैसी दिख रही है। इसमें से किसी को पहचानना बेहद मुश्किल हो जाता है। वैसे दुनिया में कई ऐसे अजीबोगरीब देश है जहां कि परंपरा बिल्कुल अलग और अनोखी होती है और उसी की वजह से वो चर्चा में आ जाती है।