अब जमाना बदल गया है हर जगह हर गांव में सभी चीज़ की सुविधा हो गयी है। मोबाइल से लेकर एटीएम तक आपको देखने को मिल जाएगा लेकिन अब आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जो आज भी बिना मोबाइल और एटीएम के रह रहा है।
हैरान मत होइए आज के समय में ऐसा देश है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां किसी को कॉल भी करने के लिए लोगों को पीसीओ जाना पड़ता है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल आने के बाद से अब लगभग हर जगह खत्म हो गया है।

इस देश का नाम है इरीट्रिया, जो एक अफ्रीकी देश है। इसे आधिकारिक तौर पर इरित्रिया राज्य के नाम से भी जाना जाता है। यहां एक भी एटीएम न होने की वजह से लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंकों का रूख करना पड़ता है और सबसे हैरानी की बात तो ये भी है कि यहां नियम है कि लोग एक महीने में बैंक से 23,500 रुपये से अधिक नहीं निकाल सकते।
हालांकि, शादी जैसे कई अन्य बड़े कामों के लिए कुछ छूट दे दी जाती है। वहीं यहां टेलीकॉम के नाम पर महज एक कंपनी ‘एरीटेल’ है, जिस पर भी सरकार का नियंत्रण है। वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी की सर्विस बेहद ही खराब है।
आपको बता दे कि मोबाइल और सिम खरीदना आसान नही है। क्योंकि इसके लिए भी यहां के स्थानीय प्रशासन से मंजूरी लेनी पड़ती है और अगर सिम ले भी लिया तो आप उसमें इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि सिम में मोबाइल डाटा नहीं होता है। वहीं, दूसरे देशों से यहां घूमने आए हुए लोगों को अगर सिम लेना हो, तो उन्हें अस्थायी सिम लेने के लिए सरकार को अर्जी देनी पड़ती है जिसमें तीन से चार दिन का समय लगता है।