Hindi Jokes :- आज के समय में हर कोई रोज रोज तनाव भरी जिंदगी से तंग आ चुका है और काम के प्रेशर में इतना ज्यादा ब्यस्त हो जाता है की तनाव भरी जिंदगी को ही अपना लेता है और हर रोज उसी तरह से जीने लगा है। लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है की कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं। जी हां, जिसे पढ़कर आप हंसते हंसते पागल हो जाएंगे। तो आइए पढ़ते हैं ये मजेदार चुटकुले

गर्मी आ गयी हैं अपना ख्याल रखना
पानी ज्यादा पीना
खाना कम खाना
और सबसे जरूरी बात-
सिर को धुप से बचाना
क्योंकि भूसे मे आग जल्दी लगती हैं|
पिंकी अपने पति के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लेते हुए अखबार पढ़ रही थी.
अखबार पढ़ते हुए पिंकी को एक चटपटी खबर दिखी तो उसने
पति से कहा… पिंकी- खबर छपी है कि एक 80 साल के कुंवारे बूढ़े ने शादी कर ली
पति (ठंडी सांस भरते हुए बोला)- बेचारे ने लगभग पूरी जिदंगी समझदारी दिखाई
लेकिन बुढ़ापे में बेवकूफी कर बैठा
कुछ दिनों में विवाह हेतु भी स्कीम चलेगी..
SC – 3 पत्नी
ST – 2 पत्नी
OBC – 1 पत्नी
General – एक भी नहीं
क्योंकि नौकरी नहीं तो छोकरी नही ।
“आरक्षण हे आरक्षण”!!

पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था,
तो लोग कहते थे,कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे !
मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?
मम्मी:-नही तो! तूझे पता है के क्या हुआ? बच्चा:-हां मम्मी!
मैने जैसे ही बाथरूम का दरवाज़ा खोला ना!
तो लाइट अपने आप चालू हो गई! और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी! उसकी बात सुनकर
मम्मी गुससे मे बोली! :- तू आज फिर “फ्रिज़” मे सूसू कर आया! “हराम-खोर”
शादी की रात के दिन पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया ।
उसका घूंघट उठाकर बोला- ‘आज से हम पति-पत्नी हैं !
घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना, उनका आशीर्वाद पाना;
छोटों को प्यार देना सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना;
घर में किसी को भी कभी कोई अपशब्द मत बोलना तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई –
“सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है.

विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा -“एलोवीरा” क्या होता है ?
छात्र- सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना कदेता है..
तो केहता है..”ए लो वीरा”!!
बहू अगर नींबू खा रही हो तो जरूरी नहीं कि
कोई खुशखबरी हो।
जमाना बदल गया है…
हो सकता है वो रात की उतार रही हो।
जंगल मे सपेरा बीन लिए बैठा था.
गौर फरमाइए..
जंगल मे सपेरा बीन लिए बैठा था…
साँप और भी कमीना था,
वो इयरफोन लगाए बैठा था..!!