हमारे देश में शादी को बहुत महत्व दिया जाता है। जब एक घर में शादी होती है तो बहुत ही धूम धाम से की जाती है खूब खर्चे कोई जाते है इसी के साथ मेहमानों की इज्जत का भी ख्याल रखा जाता है। अब एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
जहां एक शादी का मेन्यू वायरल हो गया। वायरल होने के बाद शादी में जो हुआ उसके बाद लड़की के पिता यानी मिश्रा जी का सर घूम गया। जी हां दरअसल शादी के कार्ड बंट चुके थे सारे मेहमानों के पास कार्ड भी जा चुके थे। जब शादी का दिन आया तब मिश्रा जी के होश उड़ गए।

क्योंकि 99 प्रतिशत मेहमान नहीं पहुंचे। इसकी वजह थी खाने का मेन्यू। दरअसल किसी शख्स ने खाने का मेन्यू व्हाट्सअप पर वायरल कर दिया था जिसको देखने के बाद मेहमानों को अच्छा नहीं लगा इस वजह से वो नहीं पहुंचे।
मिश्रा जी को ये बात पता लगते ही चिंता में आ गए फिलहाल उस शख्स की तलाश की जा रही है जिसने मेन्यू को वायरल किया था। ये पहला ऐसा मामला देखने को मिल रहा है जहां मेन्यू देख मेहमान नहीं आए।

अक्सर देखा जाता है कि शादी में मेहमान खासकरके लड़का लड़की को आशीर्वाद देने के लिए आते है लेकिन यहां मेहमानों ने आशीर्वाद देने के बजाय मेन्यू देख नहीं आए। इस खबर से यही समझ में आता है कि ये बिल्कुल गलत बात है।

मेहमान अगर इस सोच के साथ शादी में आते है तो उनकी ये गलत सोच है। फिलहाल शख्स की तलाश की जा रही है कि आखिर एक शादी का माहौल क्यों बिगाड़ा गया क्योंकि एक शादी करने में बहुत खर्च लगते है और ऐसे में मेहमान ही न पहुंचे तो सब कुछ बर्बाद हो जाता है।