बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान यूं तो लोगों के दिलों में आज भी राज करते हैं। आप सभी को पता होगा कि शाहरुख की लव स्टोरी में काफी परेशानियां रही। बड़ी मुश्किल के बाद शाहरुख और गौरी खान एक दूसरे कर हुए थे।
अभी इन दोनों के बीच का एक किस्सा वायरल हो रहा है। शाहरुख और गौरी की शादी को अब 28 साल हो गए हैं। शाहरुख जब गौरी को डेट कर रहे थे तब वो उन्हें लेकर इतने पजेसिव थे कि गौरी उनके बर्ताव से परेशान हो गई थीं और उनसे अलग होने का फैसला कर लिया था।

साल 1997 में सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में गौरी से पूछा गया कि क्या शाहरुख हमेशा से उन्हें लेकर पजेसिव हैं? इस पर गौरी ने कहा, ‘यह उनकी पजेसिवनेस थी, जो बाद में प्रोटेक्टिवनेस में बदल गई।
गौरी ने बताया कि शाहरुख अजीब बर्ताव करते थे। वो मुझे सफेद शर्ट नहीं पहनने देते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि यह ट्रांसपेरेंट है।’ शाहरुख ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि वो काफी खराब बर्ताव करने लगे थे।

शाहरुख ने बताया कि उनके और गौरी के रिश्ते के बारे में कोई नहीं जानता था और यही वजह थी कि उनमें इनसिक्योरिटी की भावना आ गई थी।
आपको बता दे कि बॉलीवुड में शाहरुख और गौरी को एक आइडियल कपल माना जाता है। उनके बीच कभी भी झगड़ा नहीं हुआ और न कभी चर्चा में आये।

शाहरुख की शादी भी काफी मुश्किल भरी थी। 6 साल से डेट करने के बाद शाहरुख और गौरी शादी के बंधन में बंध गए। फिलहाल शाहरुख के 3 बच्चे हैं।