आए दिन ऐसे मामले सामने आ जाते है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाए, अब एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि गजब की महिला, दरअसल कुछ लोग ऐसे होते है जो जानबूझ कर ऐसी हरकत करते है जिससे कि झगड़ा कर सके।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक एेसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक अपने घर के सामने कूड़ा और चूहा मिलने के कारण परेशान हो गया था। युवक का कहना है कि 23 अगस्त को भी गेट के आगे 4 चूहे पड़े मिले।

सच को जानने के लिए युवक ने घर के बाहर सीसीटीवी लगवाया। CCTV फुटेज देखन के बाद युवक हैरान रह गया। मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र की जिगर कॉलोनी का है। यहां रहने वाले युवक इरशाद को अपने घर के आगे कभी चूहे तो कभी कूड़ा पड़ा मिल रहा था। जब इस युवक ने रिकॉर्डिंग देखी तो उसे पूरा सच पता चल गया।
जी हां रिकॉर्डिंग में युवक ने देखा कि कैसे उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला पल्ल्वी शर्मा उसके घर के सामने एक डिब्बा लेकर आयी और एक मरा हुआ चूहा वही फेंक दिया। इसके साथ ही युवक का कहना है कि ये महिला हर रोज किसी न किसी से झगड़ती रहती है और इसलिए पूरा मोहल्ला इससे परेशान है।

अब युवक ने वो रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी है जिसके बाद पुलिस शिकायत दर्ज करते हुए महिला को वार्निंग दे दी है कि आगे से वो ऐसा न करे। अगर वो महिला दोबारा ऐसी हरकत करती है तो सख्त कार्यवाई की जाएगी। युवक की समझदारी की वजह पता चल पाया कि घर के बाहर इतनी गंदी हरकत कौन करता था।