35.4 C
Delhi
Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    टूटे घर में रह रही थी 73 साल की महिला, पुलिसकर्मी ने किया नया घर बना कर गिफ़्ट

    हमारे देश भारत में गरीबी एक बहुत बड़ी समस्या है। ऐसे में हर किसी को रोटी कपड़ा मकान की जरूरत होती है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो इन सब से वंचित है। इसी बीच ऐसे बहुत से लोग होते है जो गरीबो की मदद के लिए आगे आते है।

    जी हां ऐसे बहुत से नेक दिल वाले इंसान मिल जाते है जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है। अब हम आपको एक ऐसे पुलिस वाले के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने फर्ज से उठकर काम किया है।

    इस पुलिसवाले की खूब तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि तेलंगाना के जनगांव जिले के पलकुर्थी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर गंडराठी सतीश ने ऐसा काम किया है जिसके बारे में जानकर आप भी सलाम करेंगे। इस पुलिस वाले ने 73 साल की गरीब महिला के लिए घर बनवाया है।

    मजबूरी में इस महिला को टूटे हुए घर में रहना पड़ रहा था। इस पुलिस वाले ने इस गरीब महिला के हालात को देखा और इसकी मदद के लिए सामने आया। सब इंस्पेक्टर गंडराठी सतीश ने बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राजम्मा अपने विकलांग बेटे के साथ मिट्टी की दीवार वाले घर में रह रही थी


    जिसमें दरवाजे भी नहीं थे बारिश के दौरान उसकी एक दीवार ढ़ह गई थी और जब से वो इस बुरी स्थिति में रह रही थी। इस दौरान राजम्मा और उनका बेटा रामुलु बाजार स्थानों पर भिक्षा मांगने का काम करने लगे।

    लेकिन वो अपनेी जान को जोखिम में डालकर उसी मकान में रहते थे, जब सतीश को इन सबके बारे में पता चला तो उन्होंने मकान बनाकर गिफ्ट किया। वहीं सतीश ने अपनी जेब से 80 हज़ार रुपये से खर्च किये।

    उन्होंने कहा जब मुझे उनकी कठिनाइयों के बारे में बताया गया, तो मैंने गांव में उनके लिए एक घर बनाने का फ़ैसला किया। दो महीने में घर बन कर तैयार हो गया फिर मैंने मां-बेटे को नए घर में ट्रान्सफर किया गया।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.