आप कही भी किसी भी न्यूज़ चैनल के वैन को देखोगे तो उसपर एक छतरी लगी होती है। शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा। तो चलिए आज आपको बता देते है कि आखिर वैन के ऊपर छतरी क्यों लगी रहती है।
इसके पीछे की वजह क्या है। आजकल हर जगह घटनाएं हो रही है। हम सभी जानते है कि न्यूज़ चैनल का काम होता है लेटेस्ट खबर दिखाना, उसके लिए उनके पास पूरा सेटअप होना चाहिए।

जहां भी घटनाएं होती है तो सबसे पहले न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ही पहुंचते है। कई जगह ऐसी होती है जहां पर सिग्नल कैच नहीं करते हैं। ऐसे में न्यूज़ चैनल वाले रिपोर्टिंग ऑनलाइन नहीं दिखा पाते हैं और उनको कैमरे से रिकॉर्डिंग करके वापस अपने हेड ऑफिस जाकर उस रिकॉर्ड की हुई रिकॉर्डिंग को टीवी पर दिखाई जाती है।
न्यूज़ चैनल की वैन पर लगी हुई और छतरी को सेटेलाइट ट्रक कहते हैं। उस ट्रक का काम यह है कि वह सेटेलाइट को सिग्नल भेजता है और उस वीडियो को वापस अपने हेड ऑफिस भेज देता है और हेड ऑफिस में उस वीडियो को लाइव दिखाया जाता है।

ऐसे में कोई भी रिपोर्टर कही भी जाकर रिपोर्टिंग करता है तो उसी समय लाइव दिखाना होता है इसी वजह से वैन में छतरी काफी ज्यादा सहायता करता है। छतरी की मदद से सिग्नल अच्छा मिल जाता है।
आपको बता दे कि कई बार सेटेलाइट ट्रक के साथ में प्रोडक्शन वैन भी होती है जो उस वीडियो को एडिटिंग करके सेटेलाइट ट्रक के जरिए हेड ऑफिस भेज देती है इस तरह से न्यूज़ चैनल की वैन पर लगी उस छतरी का इस्तेमाल किया जाता है।