महामारी की वजह से ढेरों काम पूरे करने की सुविधा दी जा रही है। इस बीच अगर आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाना है और आपके पास आरटीओ ऑफिस तक जाने की सुविधा और समय नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आप घर बैठे ऑनलाइन ही ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवा सकते हैं। जी हां आपको बाहर आरटीओ के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। आपको बता दें कि जो लोग भी ड्राइविंग करते है उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है।

बिना लाइसेंस ड्राइविंग करना ट्रैफिक नियमों के अनुसार दंडनीय अपराध होता है। इसीलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा ले या फिर एक्सपायर हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस को जल्द से एक्सपायर हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवा ले।
ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद प्रत्येक लाइसेंस धारक को 30 दिन यानी कि 1 महीने का समय मिलता है और तब तक आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आपको लगभग 200 रुपये की फीस जमा करनी पड़ती है। यह फीस अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। आपके पास उसे ऑनलाइन रिन्यू कराने की सुविधा है।
आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे-बैठे रिन्यू करा सकते हैं। इसके लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीयन की वैधता की तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी है।

आप परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan पर जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करा सकते है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़, एक्पायर्ड ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा।