सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियो या फोटो वायरल होते रहते है। जो हमेशा के लिए सुर्खियों में बन जाते है। अब एक डॉग का फोटो खूब वायरल हो रहा है। ये इसीलिए वायरल हो रहा है क्योंकि इसके पीछे भी वजह है।
अब इस डॉग को शादी करनी है और प्यारी सी दुल्हन भी चाहिए। दरअसल डॉग की मालिकन ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें अपने डॉग की शादी करानी की बात कही गयी है।

डॉग को बिल्कुल दूल्हे की तरह तैयार किया गया है। बस मंडप में बैठे की देरी है। बाकी दूल्हा पूरा तैयार है। फोटो में देखा जा सकता है कि डॉगी दूल्हे की ड्रेस में बड़ा ही क्यूट लग रहा है। उसने पिंक शर्ट के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली सफेद धोती पहन रखी है।
वहीं दूसरी तस्वीर में वह केले के पत्ते पर परोसे गए भोजन के सामने बैठा हुआ दिखता है। तस्वीर को देख यही लग रहा है कि डॉगी को इस लबाज़ में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। उधर सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई तो लोग इस दूल्हे रूपी डॉगी को देख अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

मजेदार बात यह है कि डाॅगी के इस दूल्हे अवतार को देख सोशल मीडिया पर उसके लिए रिश्ते का प्रस्ताव भी आया है। दरअसल कश्मीर की रहने वाली एक महिला ने अपनी फीमेल डाॅग की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इसके साथ लिखा कि मेरी लड़की यहां है, वह कश्मीर से है।
कैप्शन लिखा है कि, अगर कोई अपनी सुंदर बेटी की शादी करने के लिए एक सुंदर मलयाली लड़के की तलाश है। इस पोस्ट को ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वह अपनी डाॅगी के लिए अच्छे दूल्हे की तलाश कर रही हैं।