टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक नयी लक्जरी कार Volvo XC90 D5 Inscription खरीदी है। 30 वर्षीय एक्ट्रेस का लग्जरी कार सपना था, जो अब पूरा हो गया।
उन्होंने इस का गाड़ी को लेकर लिखा, आप खुशी नहीं खरीद सकते हैं लेकिन आप कार खरीद सकते हैं। दोनों एक ही बात है। आपको बता दे कि निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई गाड़ी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।

जिसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपए के बीच है। शानदार काले रंग की वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन पर से कवर हटाते हुए वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में निया शर्मा कार के ऊपर से कवर हटाती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में निया शर्मा अपनी कार को लेकर काफी उत्साहित भी दिखाई दे रही हैं। उनके दोस्त और करीबी उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं। कार खरीदने के बाद निया अपने दोस्तों को राइड पर भी ले गईं।

इसमें एक्टर रवि दूबे भी नज़र आ रहे हैं। इसकी वीडियो देखने को मिली है। एक यूजर में बधाई देते हुए तंज कसा कि अब तो ‘नागिन’ गाड़ी में घूमेगी। अगर बात निया शर्मा की करें तो निया ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘काली’ के जरिए कदम रखा था।
इसके बाद निया शर्मा सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके साथ उन्हें ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ में देखा गया। टीवी शो ‘नागिन’ में उन्होंने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया।

साल 2020 में उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ की ट्रॉफी अपने नाम की। वर्कफ्रंट की बात करें तो निया बहुत जल्द नेहा और टोनी कक्कड़ के सॉन्ग ‘गले लगाना है’ में नजर आनेवाली हैं। निया ने अपने इस गाने का पोस्टर भी शेयर किया है।