हमारे देश में बेरोजगारी की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगों की नौकरी छूट रही है ऐसे में सरकारी नौकरी मिलना बड़ी मुश्किल की बात है। सरकारी नौकरी के लिए लोगों को काफी पापड़ बेलना पड़ता है तब जाके कुछ एक को नौकरी मिलती है।
वहीं एक किसान की बेटी जिसको ये अवसर प्राप्त हुआ है और आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने बीते पांच सालों में सात सरकारी नौकरियां छोड़ भी दी है।

अब 2021 में वे 8वीं बार अपनी नौकरी छोड़ने जा रही हैं। आपको बता दे कि देश की इस होनहार बेटी का नाम प्रमिला नेहरा है। राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से गांव सिहोट में रहने वाली प्रमिला नेहरा एक किसान (रामकुमार नेहरा) की बेटी हैं।
उनकी मां मनकोरी देवी घर में हाउस वाइफ हैं। भाई महेश नेहरा चुरू में पुलिस में सिपाही है तो वहीं पति राजेंद्र प्रसाद रणवा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। बता दें कि प्रमिला अब तक 9 बार सरकारी जॉब के लिए एग्जाम दे चुकी है।

व्याख्याता भर्ती परीक्षा से लेकर पटवारी, ग्रामसेवक, महिला पर्यवेक्षक, पुलिस कांस्टेबल, एलडीसी की परीक्षा पास कर चुकी है। लेकिन उसने सभी को छोड़ दिया, फिलहाल वह नागौर जिले के एक सरकारी स्कूल में बतौर सीनियर टीचर के रुप में बच्चों को पढ़ाती है।
अपनी सफलता की कहानी बताते हुए प्रमिला ने मीडिया को बताया कि उसे इस मुकाम तक पहुंचने के बाद बहुत संघर्ष करना पड़ा है। ससुराल में रहते हुए पढ़ाई करना बहुत कठिन काम है।

हालांकि मेरे ससुराल वालों और मेरे पति ने मुझे पूरा सपोर्ट किया है। वहीं दूसरी बात मैंने इन एग्जाम के दौरान ना तो कभी सोशल मीडिया का यूज किया और ना ही घर में टीवी देखी।