25.6 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024
More

    Latest Posts

    अजब: सास से इतना प्यार करती थीं 11 बहुएं, बनवा दिया उनका मंदिर, देवी मान रोज करती हैं पूजा

    आमतौर पर आपने कई घरों में सास बहू की लड़ाई झगड़े खूब सुने होंगे। हर सास बहू में थोड़ी बहुत नोकझोंक हो ही जाती है जिससे कि कभी कभी पूरा घर बर्बाद हो जाता है।

    अब एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है जिसपर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। जी हां छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सास बहू का अनोखा रिश्ता देख आप भी हैरान रह जाएंगे, दरअसल यहां रहने वाली 11 बहुओं ने अपनी सास का मंदिर बनवाया।

     साथ ही, उसका श्रृंगार सोने के गहनों से किया और रोजाना पूजा-आरती भी करती हैं। बताते हैं कि ये सभी बहुएं महीने में एक बार मंदिर के सामने बैठकर भजन-कीर्तन भी करती हैं।

    बिलासपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिलासपुर-कोरबा मार्ग पर रतनपुर गांव है, यहां महामाया देवी का मंदिर बना हुआ है, जिसे साल 2010 से बनवाया गया था यह मंदिर गीता देवी नाम की महिला का है जिनका सवर्गवास साल 2010 में हो गया था। 

    इस मंदिर को उनकी 11 बहुओं ने बनवाया। आपको बता दे कि उनकी बहुओं ने अपनी सास की याद में उनका मंदिर बनवाया वहीं सास की मूर्ति का श्रृंगार सोने के गहनों से किया।

    लोग बताते हैं कि गीता देवी की सभी बहुएं उनके मंदिर में रोजाना पूजा-अर्चना करती हैं इसके अलावा हर महीने भजन-कीर्तन भी किया जाता है। गौरतलब है कि रतनपुर गांव में रिटायर्ड टीचर शिवप्रसाद तंबोली का संयुक्त परिवार रहता है।

    उनकी ही पत्नी गीता देवी का ये मंदिर है,इस परिवार में कुल 39 सदस्य हैं, 2010 में गीता देवी का निधन हो गया था, उनकी मौत का दुख आज भी उनके पूरे परिवार को सालता है। 

    बहुओं का ऐसा प्यार देख यही लगता है कि गीता देवी अपने बहुओं से खूब प्यार किया करती थी और अपनी बेटी की तरह स्नेह करती होगी। तभी उन्हें आज तक याद किया जा रहा है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.