आए दिन ऐसी अजीबोगरीब खबर सुनने के बाद आपको कभी कभी कुछ बातों पर विश्वास नहीं होगा लेकिन कुछ चीज़ें सच साबित हो जाती है। अब एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप भी सदमे में पड़ जाएंगे।
क्या आप सोच सकते है कि आसमानी बिजली गिरने से शादी टूट सकती है, जी हां ऐसा बिहार में हुआ है। बिजली गरजने के बाद दूल्हा डर गया ये देख दुल्हन ने मंडप में ही शादी तोड़ ली।

हालांकि ये साधारण सी बात है कि अचानक बिजली गरजने से हर कोई इंसान डर या सहम जाता है। पुलिस ने बताया कि बिजली कड़कने पर दूल्हे की अजीब हरकत देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
आपको बता दे कि सोनपुर पुलिस थाना के चित्रसेनपुर गांव की रेनू कुमारी (काल्पनिक नाम) ने दूल्हे से उस समय शादी से इनकार कर दिया, जब दूल्हे को पास के खेत में बिजली कड़कने पर अजीब हरकत करते देखा गया।

यह सुनकर दूल्हे के परिजन स्तब्ध रह गए, क्योंकि शादी की कई रस्में पूरी हो चुकी थीं। उन्होंने विरोध किया लेकिन दुल्हन के परिजनों ने उनपर हमला कर दिया। जब लड़ाई हुई तो दुल्हन पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
आपको बता दे कि इस घटना की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग लड़की के समर्थन में बोल रहे हैं तो वहीं कुछ दूल्हे के परिवार के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल, प्रदेश में ऐसा पहला मामला हुआ है जहां बिजली कड़कने से शादी टूट गयी।