फिल्मी सितारों का लाइफस्टाइल बेहद शानदार होता है। इनमें से एक हैं जूही चावला। जूही मुंबई के मालेहार में रहती हैं। जूही अपने समय की बेहतरीन अदाकारा कही जाती हैं।
और यह बात सच भी है क्योंकि जूही ने अपने वक्त में एक के बाद एक इतनी हिट फिल्में दी थीं कि बॉलीवुड उनका नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। अगर अभी बात करें तो जूही अभी बहुत ही कम फिल्मों में आती हैं।

लेकिन अगर बात उनके घर की करें तो वो अपने आप में बेहद शानदार है। अगर सही मायने में देखा जाए तो किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है जूही का घर। बता दें कि, जूही और जय का घर रेड शेड में डिजाइन किया हुआ है।
इस घर से मरीन ड्राइव का नजारा भी देखा जा सकता है। इस घर से थोड़ी ही दूरी पर अरब सागर स्थित है। वहीं छत पर 8 सीटर डाइनिंग टेबल भी है।बताया जाता है कि, आज से 80 साल पहले यह घर जय मेहता के दादा ने खरीदा था।

इस घर में जय मेहता के चाचा का परिवार भी रहता है। घर के दो फ्लोर पर जूही चावला, जय मेहता और उनके दो बच्चे रहते हैं, जबकि एक फ्लोर पर जय मेहता के अंकल और उनका परिवार रहता है।
आर्ट के शौकीन जय मेहता के घर के दो फ्लोर पर आर्ट कलेक्शन हैं। इसमें कई शानदार चीजें आपको देखने को मिल जाएगी। जूही के पति जय मेहता एक बड़े कारोबारी है।

हाल ही में दोनों ने अपने मालाबार हिल स्थित घर की झलक लोगों को दिखाई थी। लोगों को एक्ट्रेस का यह घर ख़ूब पसंद आया था और अब एक बार फिर हम आपके लिए जूही और जय के घर की कुछ शानदार तस्वीरें लेकर आए हैं।
जय के घर की छत को सुंदर डिजाइन देने के लिए श्रीलंका के आर्किटेक्ट चन्ना दसवाट्टे ने कार्यभार संभाला था। चन्ना के बारे में जय ने तब कहा था कि, ‘उन्हें मुझे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं होती है।

वह मेरी जीवनशैली को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। बता दें कि, जय मेहता ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL में भी इन्वेस्ट कर रखा है। वे कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक है।
आईपीएल के दौरान अक्सर जूही चावला और जय मेहता अपनी टीम को चीयर करते हुए भी नज़र आते हैं। कहा जाता है कि जो रसूखदार होते हैं या फिर जिनका अपने आप में दबदबा होता है, और जिनके सपनों में जान होती है, वो ऐसे ही बिना पंखों के उड़ते हैं।