बच्चे भगवान का रूप होते है। बच्चे कभी कभी ऐसी मिशाल पेश कर जाते है कि बड़े बड़े उनके सामने कम पड़ जाते है। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां जुड़वा बच्चों ने बुजुर्ग महिला की मदद की।
आपको बता दे कि तमिलनाडु के Kothamangalan गांव में जहां 70 साल की बुजुर्ग महिला सुंभालक्ष्मी चल नहीं सकती थी। दरअसल वो अपने बेटी के साथ राशन की दुकान पर जा रही थी, तभी रास्ते में उनकी स्थिति को देख दोनों बच्चों ने बुजुर्ग महिला 2,500 रुपये का पोंगल गिफ्ट हैंपर, गन्ने और कपड़े दिलाने के लिए सरकारी राशन की दुकान पर लेकर गए।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला अपने बेटी के साथ जा रही थी लेकिन उनकी स्थिति बहुत खराब हो रही थी साथ बेटी की मानसिक हालात ठीक नहीं है जिसकी वजह से और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
फिर इन जुड़वा बच्चों ने बुजुर्ग दादी की मदद की उन्होंने दादी को रेहड़ी पर बैठाया। इसी पर उन्हें वो राशन की दुकान तक ले गए। वो बाद में बुजुर्ग दादी को वापस घर तक भी छोड़कर गए।

बता दें कि पोंगल के दौरान राज्य सरकार ने 2500 का कैश गिफ्ट, 1 किलो चीनी, 1 किलो चावल, 1 साड़ी और धोती दी गई है। दोनों बच्चों की मां ने बताया कि दादी और उसकी बेटी की दयनीय स्थिति बहुत खराब थी वो ठीक से नहीं चल पा रही थी और उन्होंने 2 घंटे में सिर्फ आधा रास्ता ही पार किया था।
वो चलते चलते इतनी ज्यादा थक गई थी कि जमीन पर बैठ गयी थी तब जाकर इन दोनों बच्चों की नजरें उनपर पड़ी और उनकी सहायता की।