श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर सभी लोगों में उत्साह है। आम लोग हो या साधु संत हर कोई आप के हिसाब से दान कर रहा है। अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दान दाताओं की होड़ में करोड़ रुपये देने वालों की सूची में 83 साल के संत का भी नाम जुड़ गया है।
इस बात को सुन सभी लोग हैरान रह गए। ऋषिकेश के 83 साल के संत स्वामी शंकर दास ने जब अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये दान किए तो सभी दंग रह गए।

वह पिछले 60 वर्षों से गुफा में रह रहे हैं। स्वामी शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्होंने यह रकम जुटाई है।
जानकारी के अुनसार शंकर दास जब एक करोड़ रुपए का चेक लेकर ऋषिकेश स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मेन ब्रांच पहुंचे तो वहां के कर्मचारी विश्वाश नहीं कर पाए।

साधु के कहने पर जब खाते की जांच हुई तो उनके अकाउंट में 1 करोड़ रुपए थे। संत शंकर दास ने यह चेक ऋषिकेश के आरएसएस प्रमुख सुदामा सिंघल को सौंपा। उनका राममंदिर के प्रति श्रद्धा भाव देख हर कोई ऐसे भक्त की तारीफ कर रहा है।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक संत हैं स्वामी शंकर दास, जो 60 साल से एक गुफा में रह रहे हैं। जब उन्हें पता चला कि अयोध्या में आखिरकार राम मंदिर का निर्माण होने वाला है, तो वह बहुत खुश हुए।

इतना ही नहीं, स्वामी शंकर दास जी ने मंदिर के लिए 1 करोड़ की सहायता राशि देने का फैसला किया। अब समय आने पर अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जुटाए जा रहे धन में सन्यासी ने एक करोड़ रूपए समर्पण निधि में दान कर दिए।