हमारे देश में शादी को एक पवित्र रिश्ता माना गया है। शादी की महत्व हर कोई नहीं समझ सकता। एक ऐसा ही मामला सामने आया है लंदन से जहां रिश्तों को तार तार कर दिया गया है।
जी हां रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि ऐसा पहली बार मामला सामने आया है। मां बेटे का रिश्ता कैसा होता है ये आप सब जानते है।

अब मां बेटे के रिश्तों पर ही कालिख पूत जाए तो कैसा होगा। दरअसल एक महिला ने अपने ही बेटे से शादी कर ली। वहीं हैरान कर देने वाली बात ये है कि बेटा अभी मात्र 13 साल का ही है।
लंदन के लिंकनशायर में एक बच्चेे की यह जिद थी कि वह अपनी मां से शादी करेगा। यही नहीं वह खुद को राजकुमार और मां को राजकुमारी के रूप में देखना चाहता था।

लोगन का परिवार जैनेटिक डिसॉर्डर ल्यूकोडिस्ट्रोफी से पीड़ित है और कुछ ही समय का मेहमान है। यह बीमारी लाइलाज है। इस डिसॉर्डर में नर्वस सिस्टम बाधित होता है।
साथ ही दिमाग पर ही असर पड़ता है। उसकी आखिरी इच्छा है कि वह मां से ही शादी करेगा। इससे पहले कि लोगन की आखें बंद हो जाएं, माता-पिता चाहते थे कि लोगन का ये सपना पूरा हो।

पिछले ही साल लोगन में एक जैनेटिक डिसॉर्डर का पता लगा। ल्यूकोडिस्ट्रोफी से पीड़ित लोगन कुछ ही समय का मेहमान है। इसलिए लंदन के लिंकनशायर में रहने वाले इस परिवार ने एक फेयरीटेल वेडिंग का आयोजन किया, जिसमें उसकी शादी हुई उसकी राजकुमारी यानी मां से और लोगन को एक दिन का राजा बनाया गया।
हालांकि ये शादी ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ की थीम पर थी और एक नकली शादी थी, लेकिन शादी समारोह एकदम असली था जहां परिवार, रिश्तेदार और दोस्त सभी आमंत्रित थे। शादी की कसमें खाने के बजाए मां ने वचन दिया कि वो उसकी सुरक्षा के लिए हमेशा उसके साथ होंगी।