हिन्दू शास्त्रों के अनुसार सोमवार का व्रत काफी खास माना जाता है। इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस व्रत को शिव पूजा के बाद सोमवार व्रत की कथा सुननी आवश्यक है।
व्रत करने वाले को दिन में एक बार भोजन करना चाहिए। अगर आप व्रत नहीं रख सकते तो भी सोमवार के दिन भगवान शिव के पूजन से उन्हें खुश कर सकते हैं।

सोमवार के दिन भगवान शिव जी की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। सोमवार के दिन भगवान शिव पर धतूरा, भांग और बेलपत्र चढ़ाएं।
जब भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान हलाहल विष का पान किया था तब देवताओं ने उसकी गर्मी को दूर करने के लिए भगवान शिव के सिर पर धतूरा और भांग और जल चढ़ाया था।

शास्त्रों में बेलपत्र के तीनों पत्तों को रज, सत्व और तमोगुण का प्रतीक माना है, साथ ही यह ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक हैं। इसलिए भगवान सावन में शिवलिंग पर धतूरा, भांग और बेलपत्र चढ़ाएं, ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सभी मुरादें पूरी करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनके करने से भगवान भोलेनाथ मनचाहा वरदान देते हैं और सभी समस्याओं का अंत करते हैं। आपको बता दे कि सोमवार के दिन आप किसी भी प्रकार का निवेश ना करें क्योंकि यह शुभ नहीं माना गया है।

सोमवार के दिन आप सोना, चांदी या शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। अगर आप सोमवार के दिन गृह निर्माण जैसे कार्य की शुरुआत करते हैं तो इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।
सोमवार के दिन अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि भूलकर भी उत्तर, पूर्व और आग्नेय दिशा की यात्रा ना करें। सोमवार के दिन दोपहर के समय नहीं सोना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना गया है।