35.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    मथुरा में जब 11 साल की बच्ची ने संभाला थाने का चार्ज, सुनी लोगों की फरियाद

    मथुरा में मिशन शक्ति अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर ताइक्वांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं आठवीं की छात्रा आरजू सक्सेना ने एक दिन के लिए थाना गोविंद नगर का चार्ज संभाला। कार्यवाहक थाना प्रभारी के रूप में आरजू ने कई मामले निपटाए।

    इस दौरान आरजू ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र का भ्रमण भी किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सैल्यूट किया। इसी के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने सक्सेना का गुलदस्ता देकर स्वागत भी किया। आपको बता दे कि यूनिसेफ एवं पुलिस विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति’ को साथ जोड़ते हुए स्कूली छात्राओं को एक दिन की थानेदार बनाया गया।

    एक दिन की थानेदार बनी छात्राओं ने चौराहों पर जाकर वाहनों की जांच कराई तथा बिना मास्क पहनने वाले लोगों का चालान भी करवाया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि इसका मकसद छात्राओं में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि को खत्म करना है, जिससे कि वह पुलिस के सामने बेझिझक होकर अपनी बात रख सकें।

    कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को यह संदेश देना है कि पुलिस उनकी मदद के लिए है और वह पुलिस से घबराएं नहीं। वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी आरजू ने बताया कि वह ताइक्वांडो प्रतियोगिता में श्रीलंका जा चुकी है। भविष्य में पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा है।

    थानाध्यक्ष बनने पर बहुत अच्छा लगा। वहीं बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली और कार्यदशा के संबंध में संवेदनशील बनाया जाए तथा उन्हें जागरूक नागरिक एवं भविष्य के अच्छे नागरिक के रूप में विकसित होने के लिए जो पुलिस के माध्यम से सहयोग हो सकता है उसके प्रति जागृत करने के भाव से यह कार्यक्रम चलाया गया है।

    इस कार्यक्रम बच्चों के अन्दर एक अलग ही जोश देखने को मिलता है और बच्चे अपने आपको सुरक्षित महसूस करते है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.