हाल ही में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। जिसे देखने के लिए काफी मात्रा में भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल यहां एक विमान पुल के नीचे फंसा दिखाई दिया। दूर से देखने पर लग रहा था कि प्लेन हाईवे पर लैंड किया और पुल के नीचे फंस गया, लेकिन नजदीक जाने पर पूरा माजरा समझ आया।
इस विमान को ट्रक पर लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था, तभी ड्राइवर को पुल की ऊंचाई का अंदाजा नहीं रहा और यह फंस गया। विमान पर इंडिया पोस्ट लिखा हुआ है।

दुर्गापुर में मेंगेट ब्रिज के नीचे फंसे इस ट्रेलर को निकालने के लिए मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया। इसके अलावा डाक विभाग के अफसर भी घटनास्थल पर भेजे गए हैं।
अधिकारियों को कहना है कि जिस विमान को ट्रेलर पर लादकर यहां भेजा गया था, डाक विभाग ने अब उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। वहीं विमान के फंसने के कारण मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी।

इसके अलावा अफसरों के सामने यह चुनौती भी थी कि वह कैसे पुल को नुकसान पहुंचाए बिना इस विमान को बाहर निकाल सकते हैं। हालांकि काफी मशक्कत के बाद विमान को निकाला गया।
ट्रक भारतीय पोस्ट के सेवामुक्त विमान को लेकर जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि इस विमान को साल 2007 में कमीशन किया गया था और पिछले साल ही इसे सेवामुक्त किया गया है।

वहीं सर्विस लेन में विमान फंसने के कारण आसनसोल, बर्दवान मेन रूट में वाहनों के परिचालन में कोई असर नहीं पड़ा। विमान खराब हो जाने के कारण स्क्रैप के रूप में तब्दील हो गया था। विमान को जयपुर की किसी कंपनी ने स्क्रैप के तहत खरीद कर विमान को जयपुर ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट के जरिये बुक किया था।
विमान की ऊंचाई अधिक होने के कारण दुर्गापुर के ओवरब्रिज में फंस गया। ट्रक चालक को पुल की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगने के कारण यह घटना हुई है। आपको बता दे कि पिछले दिनों चीन में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, तब भी मशक्कत के बाद विमान को निकाला जा सका था।