36.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    एलन मस्क की ‘टेस्ला’ की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में बनेंगी इलेक्ट्रिक कारें

    इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो गई। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी ने बैंगलुरू में टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है।

    मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को शुभकामनाएं दीं। आपको बता दे कि Tesla India ने अपना पहला ऑफिस बैंगलुरू में 8 जनवरी को RoC में रजिस्टर्ड किया है, यहीं से लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की मैन्यूफैक्चरिंग करेगी। कंपनी बैंगलुरु में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के साथ अपना कामकाज शुरू करेगी।

    वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन इसके निदेशक हैं। तनेजा टेस्ला में CFO हैं, जबकि फेंस्टीन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं। कंपनी भारत में मॉडल 3 को लॉन्च कर सकती है। साल की पहली तिमाही के अंत में डिलीवरी शुरू हो सकती है। Tesla के CEO एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में एक ट्वीट में कहा था कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में आएगी।

    वहीं इसके लिए कंपनी ने 1.5 करोड़ की पूंजी के साथ टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रेशन करवाया है। टेस्ला बेंगलूरु में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के साथ अपना परिचालन शुरू करेगी।

    दुनिया की जानी मानी कंपनी के भारत में आने और कर्नाटक से शुरुआत करने पर कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला का स्वागत किया है।

    आपको बता दें कि अमरीकी कंपनी टेस्ला की कारों की बिक्री में पिछले वर्ष 36 फीसदी का इजाफा हुआ है। यही नहीं कंपनी पांच लाख वाहनों की डिलिवरी के वार्षिक लक्ष्य से पीछे रह गई।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.