कहते है कि कुत्ते सारे जानवरों में वफादार होता है। जो भी कुत्ते को पालता है वो उसी का बन जाता है। कुत्ते अपने मालिकों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता है लेकिन कुत्ते को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आप डर जाएंगे। दरअसल ये मामला इंग्लैंड से सामने आया है। जहां एक पालतू कुत्ते ने माइक्रोवेव चालू कर घर में आग लगा दी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एसेक्स काउंटी के एक शहर स्टैनफोर्ड-ले-होप के एक घर में मालिक ने कुत्ते को घर पर अकेला छोड़ दिया था। इस दौरान कुत्ते ने किचन में रखे माइक्रोवेव को चालू कर दिया। माइक्रोवेव चालू करने से अंदर रखे ब्रेड रोल के पैकेट ने आग पकड़ ली और इससे किचन में आग लग गई। घटना की जानकारी होने के वक्त स्टैनफोर्ड ले होप में घर का मालिक काम पर गया हुआ था।

जब उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर होम सिक्योरिटी कैमरा फीड चेक किया तो उन्होंने किचन से धुआं निकलता देखा। बिना समय गवाएं उन्होंने तुरंत एसेक्स काउंटी फायर सर्विस को मामले की सूचना दी। दमकलकर्मियों ने देखा कि धमाका माइक्रोवेव के भीतर हुआ था, लेकिन रसोई में बहुत अधिक धुआं हो गया था।

गनीमत रही कि कुत्ते को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। इस खबर से यही शिक्षा मिलती है कि कही भी आप जा रहे हो तो और अगर पालतू जानवर को आप घर में छोड़ रहे है तो कोई भी ऐसा काम न करें जिससे कि खतरा बन जाए।
आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो उसे ऐसी जगह रखे जिससे कि वो कोई नुकसान न पहुंचा सके।