ये तो सब जानते है कि पानी के बिना जीवन नहीं है। पानी हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। अभी भी कई ऐसे देश है जहां पानी की बड़ी समस्या रही है। पानी के लिए लोग तरस जाते है। कुछ ऐसे भी लोग है जो पानी का महत्व नहीं समझते और बर्बाद कर देते है लेकिन पानी को बचाना सीखिए क्योंकि कुछ ऐसी भी जगह है जहां पानी पीने के लिए दूसरे देश जाना पड़ता है।
जी हां हैरान मत होइए ये बिल्कुल सच है जहां लोग पानी पीने के लिए एक देश से दूसरे देश जाते है। भारत-नेपाल सीमा के गोनहा खंड में धमोरा पंचायत की भीम नाथोरी की आबादी लगभग 800 है।

मजबूरन जंगल से नेपाल से पानी लाना पड़ता है। लोग खाने-पीने के लिए पानी लाने के लिए दो किमी दूर नेपाल के थोरी गांव जाते हैं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पेयजल सबसे बड़ी चुनौती है।
सामान्य हैंड पंप यहां काम नहीं करते हैं। गांव के बगल में पंडई नदी बहती है। लोग अपने पानी का उपयोग दैनिक कार्यों के लिए करते हैं। लोग खाने-पीने के लिए पानी लाने के लिए दो किमी दूर नेपाल के थोरी गांव जाते हैं।

वहां अमृतधारा नामक नदी बहते हुए पानी को बहा देती है। आपको बता दे कि यहां भी सोलर पंप लगाने के लिए विभाग ने 16 लाख खर्च किए हैं, लेकिन इसमें अपशिष्ट जल दूषित है। इसके बावजूद भी यहां इस गांव में पानी की गंभीर समस्या है जिससे कि लोग बेहद परेशान है।

रोजाना इतने दूर से पानी लाना सच में हैरान कर देने वाली बात है। फिर भी लोग जीवित रहने के लिए मेहनत करते है और दूसरे देश पानी लाकर पीते हैं।