ऐसे बहुत से प्रेम कहानी सुनी है जिसमें कोई न कोई परेशानी जरूर आती है। अब एक ऐसी प्रेम कहानी जिसे न तो अब तक समाज अपना पाया है और न ही परिवार। क्योंकि ऐसी प्रेम कहानी बहुत कम ही देखने को मिलती है। जी हां हम बात कर रहे है दो लड़कियों के बीच की प्रेम कहानी। दरअसल ये दो लड़कियां रिश्ते में मौसी और भांजी लगती है।
यूपी के कानपुर प्रेम संबंधों का अजीबोगरीब मामला सामने आने के बाद हर जगह इसकी चर्चा है।दरअसल 2 सितंबर को चकेरी इलाके से एक 19 साल की युवती लापता हो गई थी। उसी दिन लखनऊ से युवती की भांजी भी लापता थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मौसी और भांजी के कई वीडियो भी वायरल हैं। पुलिस ने गाजियाबाद से मौसी-भांजी समेत तीन युवतियों को बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवतियों के परिजनों को थाने बुलाया। जिसके बाद पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि मौसी और भांजी ने जनवरी में ही शादी कर ली है। और ये दोनों साथ रहना चाहते है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मौसी और भांजी अनवरगंज की सेहली के साथ भागी थी।
पुलिस ने बताया कि ये तीनों गाज़ियाबाद में किराए के मकान पर रहती थी। वहीं पुलिस ने बताया कि लखनऊ में परिजनों को सूचना दे दी गई है। साथ ही परिजनों को थाने में बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि मौसी और भांजी का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाएंगे।