हर पति पत्नी के मन मुटाव होते है। कोई इसे सुलझा लेता तो किसी की तलाक तक बात पहुंच जाती है। पति पत्नी का रिश्ता सब रिश्तों से बेहद खास होता है। पति पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है अगर विश्वास ही न हो फिर उस रिश्ते के कोई मायने नहीं होते। एक ऐसा ही तलाक का अनोखा मामला सामने आया है जिसका कारण सुनने के बाद आप दंग रह जाएंगे।
दरअसल अहमदाबाद की एक अदालत में एक मामला सामने आया है जिसमें पति ने अपनी पत्नी से तलाक की मांग की थी कि उसकी दाढ़ी थी और उसकी आवाज़ एक आदमी की तरह थी।

पति का कहना है कि पत्नी के परिवारवालों ने उसे और उसके परिवार को धोखा दिया है। शादी से पहले उसने लड़की का चेहरा नहीं दिखाया था। वहीं अदालत ने इस तरह के मामले से इनकार किया है।
एक व्यक्तिगत याचिका में, न्यायाधीश एनएम करवडिया ने दावा किया कि महिला के परिवार ने शादी से पहले उसे धोखा दिया था क्योंकि उसे सूचित नहीं किया जा गया था कि महिला के चेहरे पर बाल थे। और यह पुरुषों की तरह लगता है।

आवेदन में कहा गया है कि जब वे शादी से पहले मिले थे, तो लड़की ने घूंघट किया हुआ था, और उन्होंने उसका चेहरा नहीं देखा था, क्योंकि यह परंपरा के खिलाफ था।।

पत्नी ने कहा कि इसे इलाज के द्वारा ठीक किया जा सकता है। पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि उसने तलाक का गलत कारण बताया है। वो उसे सिर्फ घर से निकलना चाहता है इसीलिए तलाक चाहिए। हालांकि अभी तक अदालत की और से कोई फैसला नहीं आया है। फिलहाल पति पत्नी एक साथ रह रहे है।