आप सभी जानते है कि प्यार में सब जायज है। न उम्र देखी जाती है न चेहरा, अगर सच्चे मन से चाह तो प्यार हो ही जाता है। ऐसा बहुत से हमने अजीबोगरीब शादियां देखी है जिसमें उम्र का फासला होता है या फिर कुछ और। लेकिन अब एक ऐसी खबर जिसे सुनने के बाद हैरान रह जाएंगे। ब्रिटेन में अनोखा प्यार देखने को मिला।
यहां रहने वाली 81 साल की आइरिस जोन्स ने कुछ समय पहले फेसबुक पर 36 साल के मोहम्मद अहमद इब्राहिम से बातें करनी शुरू की थीं और उम्र के बीच 45 सालों का फासला होने के बावजूद दोनों आज शादी रचा चुके हैं।

मिस्र में रहने वाले मोहम्मद फिलहाल वीजा की परेशानियों के चलते जोन्स से दूर हैं। दोनों के सामने सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि दोनों अलग रहते हैं। आइरिस ब्रिटेन के वेस्टन में रहती हैं, जबकि अहमद इजिप्ट में रहते है।
जोन्स का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन अहमद को ब्रिटेन का वीजा नहीं मिल रहा है। दोनों अब तक केवल तीन बार मिले हैं। आइरिस का कहना है कि वह इजिप्ट में नहीं रह सकती, क्योंकि वहां का मौसम उनके लिए अनुकूल नहीं है।

एक इंटरव्यू के दौरान आइरिस ने कहा कि उन्होंने कई रात रोते हुए गुजारे हैं। वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।

दरअसल, आइरिस का कहना है कि मैं काफी बूढ़ी हो चुकी हूं और कभी भी मर सकती हूं। कल भी मर सकती हूं। मेरे लिए हर दिन कीमती है। ऐसे में मेरे पति का साथ नहीं होना काफी बुरा है।
आइरिस का कहना है कि मैं अहमद को लाने के लिए तीन बार इजिप्ट गई हूं, लेकिन खाली हाथ लौटी हूं। इसके लिए उन्होंने अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मदद की गुहार भी लगाई है।