शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ जिसको लोगों कई बार देखा है। इस फ़िल्म में नजर आनेवाली एक्ट्रेस वनिता खरात अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। फ़िल्म में वनिता का रोल भले ही कम हो लेकिन बड़ा ही अहम था। नये साल के मौके पर उन्होंने इस तस्वीर से लोगों को एक खास संदेश भी दिया है।
मीटू मूवमेंट के बाद अब बॉडी पॉजिटिविटी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में वनिता ने इस मूवमेंट के सपोर्ट में अपनी तसवीर शेयर कर बॉडी पॉजिटिविटी का संदेश दिया है। वहीं आपको बता दे कि वनिता के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए खास कैप्शन दिया है।

वनिता ने कैप्शन में लिखा,
मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है, अपने पैशन पर, अपने कॉन्फीडेंस पर, मुझे अपनी बॉडी पर गर्व है… क्योंकि मैं मैं हूं…!!!
वनिता ने बिना कपड़ों की तस्वीर शेयर करके अपने आगे पतंग बॉडी ढंकी है। वनिता मराठी ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने इंस्टा बायो में खुद को कबीर सिंह की पुष्पा लिख रखा है। वह फिल्म ‘कबीर सिंह’ उनकी हाउसहेल्प बनी थीं।

शाहिद के साथ उनका एक सीन काफी पॉप्युलर हुआ था। इस सीन में वह कबीर सिंह से बचकर भागती हैं। इस सीन पर काफी मीम्स भी बने थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर कई बातें हो रही हैं।
ऐसे में इस मूवमेंट को स्पोर्ट करने के लिए ‘कबीर सिंह’ की एक्ट्रेस वनिता खरात ने भी अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। वहीं फ़ोटो की वजह से वनिता हर जगह चर्चें में है।