गृहस्थ जीवन ऐसा है कि पति और पत्नी दोनों को ही संभाल कर चलना पड़ता है। हर किसी के घर में पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं। अधिकतर मामलों में देखने में आता है कि पत्नी अपने पति पर परेशान करने का आरोप लगाती है। भले की वजह कोई भी हो सकती है। पति उसके साथ मारपीट करता है, खर्च के लिए रुपये नहीं देता या फिर नशे का आदी है।
मामले थाने तक भी पहुंचते हैं और पतियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होती है। लेकिन आजकल जो मामले सामने आ रहे हैं उन्हें पढ़कर आप भी हैरान रह जाओगे। जी हां जमाना बदल रहा है इसके साथ ही रिश्ते भी बदल रहे है।

अब एक ऐसा मामला जो वाकई हैरान कर देने वाला है। शायद ही ऐसा मामला आपने सुना होगा। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है। यहां पर शख्स ने पुलिस के मदद की गुहार लगाई है कि रोज उसकी पत्नी उसे मारती है इसलिए वो घर नहीं जाएगा।

बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते पति 6 साल पहले घर छोड़कर किराए के घर में रहने लगा। इसके बाद पत्नी ने अपनी बेटी की शादी की और पूरे गांववालो और दामाद के साथ पति को लेने पहुंच गई। वहां जाकर वो जबरदस्ती करने लगी।

जबकि पति जाने से मना कर रहा था लेकिन पत्नी मानने को तैयार ही नहीं, जिसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने अपने दामाद के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

पीडित ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों को थाने लेकर आ गई। इस बारे में किसान ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी मेरे साथ मारपीट करती है। इससे बचने के लिए ही वह घर छोड़ कर किराए के मकान पर रहता है। जिसके बाद पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया।