29 C
Delhi
Friday, April 19, 2024
More

    Latest Posts

    कंपनी ने डिज़ाइन की ऑफिस से कब्र तक पहुंचाने वाली कुर्सी, लोग देख के बोले तौबा तौबा

    आपने भी दफ्तर में बैठे-बैठे कई बार कहा होगा -किसी दिन काम करते-करते जान चली जाएगी ! आपने ये बात भले ही गंभीरता से नहीं बल्कि हल्के-फुल्के मूड या फिर झल्लाहट में कही होगी लेकिन एक कंपनी है, जिसने इसे सीरियस ले लिया है. फर्नीचर बनाने वाली इस कंपनी ने ऐसी कुर्सी बना डाली है, जो इंसान को काम करते हुए मरने के बाद कब्र तक पहुंचाने का इंतज़ाम करके रखे।

    स्वास्थ्य के लिहाज़ से डॉक्टर्स कई बार करते हैं कि ज्यादा बैठने की वजह से हम धीरे-धीरे मौत को अपनी ओर खींच रहे हैं. सिर्फ स्मोकिंग ही नहीं रेगुलर सिटिंग भी जान के लिए घातक है. एक कुर्सी इसी कहावत का साकार रूप है.

    इंस्टाग्राम पोस्ट में इस कुर्सी की खासियत के बारे में बताते हुए लिखा गया है – अगर कोई कर्मचारी दफ्तर में काम करते वक्त चल बसता है तो मैनेजमेंट को सिर्फ टॉप कवर जड़ने की ही ज़रूरत होगी. सोचिए भला ऐसी कुर्सी पर कौन बैठना चाहेगा?

    ब्रिटेन की कंपनी ने Chairbox ने इस कुर्सी को बनाया है, जिसके लिए “The Last Shift Office Chair” का टैगलाइन दिया गया है. ये उन लोगों के डिज़ाइन की गई है।

    जो कम्प्यूटर पर लंबे वक्त तक बैठकर काम करते हैं. इसे ताबूत के डिज़ाइन वाली एक कास्केट पर बनाया गया है. कुर्सी का 3D मॉडल कॉफिन के तौर पर ऑफिस चेयर को दिखाता है।

    जिसके ज़रिये वर्कप्लेस कल्चर पर चुटकी ली गई है. इस तरह के फ्रेम पर कुर्सी को बनाने का आइडिया खुद चेयरबॉक्स का अपना एक्सपीरियंस है, जहां लोग लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं. इंटरनेट पर इस कुर्सी की तस्वीरें वायरल हैं और लोगों ने कहा है – “No thanks”.

    कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है- ‘इंसान 8 घंटे तक कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं बने हैं. इस व्यावहारिक परिवर्तन को हमारा शरीर अभी स्वीकार नहीं कर पाया है.

    व्यायाम के बाद भी ये काफी नहीं है. ब्रिटेन में लोगों को स्टैंडिंग डेस्क देने का भी कानून है. इसके लिए पर्याप्त जागरूकता अभी नहीं है. आप हफ्ते भर ऐसा करते हैं, ऐसे में हम अपना प्रोडक्ट The Last Shift Office Chair लॉन्च कर रहे हैं।

    अगर कोई काम करते हुए मरता है, तो कंपनी को आखिरी कील गाड़कर उसे कब्रगाह पहुंचा देना होगा, बस.’ डिज़ाइनर की ओर से किया गया कमेंट वाकई गहराई तक छूने वाला है.

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.