31.7 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024
More

    Latest Posts

    चोरी पड़ गई भारी, करने आया था ट्रैन में चोरी खिंच रहा था खिड़की में से फ़ोन…यात्री ने पकड़ा और फिर जो हुआ देख ले दर जाएंगे आप भी

    ये खबर है बिहार के बेगूसराय जिले में एक मोबाइल चोर की जिसे ऐसी सजा दी गई जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस मोबाइल चोर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और चलती ट्रेन की खिड़की से लटका दिया. करीब 15 किलोमीटर तक चोर जान की भीख मांगता रहा. लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी।

    हालांकि बाद में आरोपित को जीआरपी को सौंप दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोबाइल चोर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के नया टोल निवासी पंकज कुमार है।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक चोर को लोग ट्रेन की खिड़की पर पकड़े हुए हैं और ट्रेन से तेज गति से अपने गंतव्य की ओर जा रही है। बताया जा रहा है कि चोर के द्वारा एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक उस व्यक्ति ने उसके हाथ को पकड़ लिया।

    इतनी ही देर में ट्रेन ने गति पकड़ ली और युवक काफी देर तक चलती ट्रेन में खिड़की से लटकता रहा।  बता दें कि अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो युवक की जान जा सकती थी।

    रात करीब साढ़े दस बजे समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के बीच गुजर रही थी।ट्रेन की खिड़की के पास बैठे एक यात्री मोबाइल से बात कर रहे थे।ट्रेन जैसे ही चलना शुरू हुई चोर ने यात्री के फोन पर झपट्टा मार दिया।

    चोर को साहेबपुर कमाल से खगड़िया तक ट्रेन पर लटकाकर ही ले जाया गया। करीब 15 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की पर दोनों हाथ के सहारे चोर लटका रहा इस दौरान वह जान की भीख मांगता रहा। अंत में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के नया टोल निवासी चोर पंकज कुमार को खगड़िया में जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.