35.1 C
Delhi
Friday, April 19, 2024
More

    Latest Posts

    आमिर की फिल्म PK से चर्चा में दिल्ली की ये जगह, एक बार जरूर जाएं

    सात साल पहले फिल्म पीके के मुख्य किरदार एलियन यानि की पीके के रहने की जगह के रूप में उग्रसेन की बावली देश-विदेश में चर्चा में आई थी। यहां फिल्म पीके की शूटिंग हुई थी

    आपको बता दें कि राजीव चौक का भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाने के दौरान उग्रसेन बावली का पानी सूख गया था। लेकिन अब इस बावली में फिर से पानी आना शुरू हो गया है। बावली मे कुएं की तरफ से 17 सीढ़ियों तक पानी भर गया है।

    वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के एक अधिकारी ने कहा कि 2020 के अंत से बावली में पानी आना शुरू हो गया था, पानी की बढ़ोत्तरी पिछले छह माह में अधिक देखने को मिली है।

    इस बावली को देखने के लिए स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं की भीड़ के अलावा विदेश के पर्यटको की भी भीड़ लगी रहती हैं। पीके फिल्म रिलीज होने के बाद जनवरी 2015 में एएसआइ ने इस बावली में बड़े स्तर पर संरक्षण कार्य कराया था। अब यहां पर्यटको की संख्या भी पहले से बढ़ी है।

    इस बावली की 17 सीढ़ियों तक पानी आने के बाद से सेल्फी प्वाइंट बनी इस बावली के खतरनाक भागों में जाकर फाेटो खिंचवाने पर भी रोक लगेगी। एएसआइ ने इस बारे में निर्देश दिए हैं।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लोग बावली मे जाकर फोटो खिंचवाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यहां पर पर्यटकों से अधिक स्कूल व कालेजों के छात्र छात्राओं की भीड़ रहती है क्योंकि यह जगह कनाट प्लेस के नजदीक है।

    इस बावली को राजा उग्रसेन ने बनवाया था।यह भूमितल पर उत्तर-दक्षिण की ओर 60 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी अनगढ़े और गढ़े हुए पत्थरों से निर्मित ये बावली दिल्ली की बेहतरीन बावलियों में से एक है। ये बावली कस्तूरबा गांधी रोड और सिकंदरा रोड को काटती हुई पुराने हेली रोड पर यह बावली स्थित है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.