22.1 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली के लोगों को झटका सरकार ने महंगा किया रेस्‍त्रां में खाना,जानें क्या है मामला

    दिल्ली में रहने वाले या दिल्ली के फेमस रेस्टोरेंट में खाने वाले शौकीनों के लिए सरकार ने एक बड़ा ही झटका दिया है अब से दिल्ली के रेस्टोरेंट में खाना महंगा हो जाएगा।

    कुछ दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने रेस्‍त्रां में ग्राहकों से सेवा शुल्क वसूलने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इसकी जगह खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ा सकते हैं।केंद्र सरकार की तरफ से दायर एक अपील की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने यह टिप्पणी की है।

    आपको बता दें कि इस से पहले हाईकोर्ट की एकल पीठ ने होटलों एवं रेस्‍त्रांओं को ग्राहकों से सेवा शुल्क लेने पर रोकने वाले केंद्र के निर्देश पर स्थगन दे दिया था।मुख्य न्यायाधीश की अगुआई वाली पीठ का कहना हैं कि एक आम आदमी रेस्‍त्रां में वसूले जाने वाले सेवा शुल्क को सरकार की तरफ से लगाया गया कर ही समझता है।

    यदि होटल एवं रेस्टोरेंट ग्राहकों से अधिक पैसे वसूलने चाहते हैं तो वह अपने यहां पर उसे जाने वाली खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ा सकते हैं। फिर उन्हें बिल में अलग से सेवा शुल्क लेने की जरूरत नहीं रहेंगी।

    वही रेस्‍त्रां संगठनों की तरफ से कहा गया कि सेवा शुल्क कोई सरकारी कर नहीं है। यह रेस्‍त्रां में काम करने वाले कर्मचारियों के लाभ के लिए लिया जाता है। इस शुल्क से कर्मचारियों को लाभ होता है और उन्हें उनकी तनख्वा से ज्यादा मिल सकता है।

    इस दलील से न्यायालय ने असहमति जताते हुए कहा, ‘‘अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाइए, हम आपकी बात सुनेंगे।वैसे सेवा शुल्क लेने का ताल्लुक रेस्‍त्रां कर्मचारियों से नहीं बल्कि उपभोक्ताओं से है।’’

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.