24.1 C
Delhi
Thursday, April 18, 2024
More

    Latest Posts

    सचिन के स्थान को लेने वाला खिलाड़ी आज तक है गुमनाम, पहले ही मैच में दिलाई थी जीत फिर भी नही है कोई पहचान

    भारतीय क्रिकेट टीम में इस खिलाड़ी की एंट्री सचिन तेंदुलकर के रिप्लेसमेंट के तौर पर हुई.क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के स्थान पर इस खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया गया। यह खिलाड़ी क्रिकेट के बद्रीनाथ के रूप में जाने जाते हैं।जी हां यह बात की जा रही ह सुब्रमण्यम बद्रीनाथ की, इनका करियर बहुत छोटा सा रहा.इन्होंने कुल मिलाकर 10 मैच खेले।

    सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 20 अगस्त, 2008 को हुई थी. पहली बार वे वनडे में खेलते हुए नजर आए.साल 2008 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.

    तब भररए टीम और श्री लंका के बीच पाच मैच सीरीज वन डे मैच थे. तब सचिन टीम का हिस्सा नहीं हे. उनके स्थान पर जगह मिली एस बद्रीनाथ को.इसी मैच के दौरान ही बद्रीनाथ ने अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था।

    भारतीय टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी लेकिन बद्रीनाथ ने जोरदार पारी खेलकर श्रीलंका के हाथों भारत को मैच हारने से बचा लिया।बद्रीनाथ ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (39) के साथ 60 रनों की साझेदारी की.

    इस दौरान उन्होंने 57 गेंदों पर 27 रन की नाबाद पारी खेली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका डेब्यू ठीकठाक रहा लेकिन करियर बड़ा और ख़ास नहेने हो पाया.

    1 अंतर्राष्ट्रीय टी-20, 7 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच ही वे खेल पाए. 7 वनडे मैचों में बद्रीनाथ ने कुल 79, दो टेस्ट में 63 रन और एकमात्र टी20 में 43 रन की पारी खेली।


    बद्रीनाथ का अंतर्राष्ट्रीय करियर कुछ ख़ास नहीं रहा। इंडियन प्रीमियर लीग भी भी इनके आंकड़े बहुत अच्छे रहे, कुल 95 मैच खेलें और 11 अर्द्धशतक की मदद से कुल 1441 रन बनाए.

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.