35.1 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली की ये दुकान है सबसे ज्यादा फेमस,इतने साल पुरानी है ये दुकान

    आप गरमा गर्म कड़क चाय पीने के शौकीन हैं,तो आपकी चाय परतदार मट्ठी और नमक पारे के बिना अधूरी है। वैसे तो बहुत सारे लोग मट्ठी बेचते हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी फैमस मट्ठी की दुकान के बारे में बताएंगे जिसकी मट्ठी की दुकान दिल्ली की सबसे पुरानी दुकानों में से एक हैं।

    दिल्ली के कमला नगर में इंदर कुमार मट्ठी वाले की दुकान को दिल्ली की सबसे पुरानी मट्ठी की दुकान के रूप में जाना जाता है। यह दुकान 1956 में शुरू हुईं थी। यह दुकान 66 साल पुरानी है।जो हमें स्वादिष्ट नमकीन के साथ पुरानी यादों का स्वाद देकर पुरानी याद ताज़ा करते है।

    यहां की मट्ठी एक बड़ी कढ़ाई में गर्मा गर्म तेल में प्यार से तलकर बेची जाती हैं। मट्ठी कुरकरी, परतदार और मुलायम होती है। उनके पास मट्ठी की विभिन्न किस्में हैं- जैसे नमकीन, मीठी मट्ठी, मेथी और बहुत कुछ और हमारे सबसे पसंदीदा शकर पारे और गुड पारे भी।

    अगर अब आप अगली बार जब कमला नगर जाएँ, तो इस जगह से अपने हिस्से की माउथ-वाटरिंग मट्ठी लेना याद रखें और अपनी शाम की चाय को और भी मज़ेदार बनाए।

    कहाँ : इंदर कुमार मट्ठी वाला – 5330, सब्जी मंडी, न्यू चंद्रवाल रोड, जवाहर नगर, कमला नगर

    समय:9 AM – 9 PM

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.