31.1 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024
More

    Latest Posts

    द‍िल्‍ली के लोगों को जल्द म‍िलेंगे इतने नए अस्‍पताल,हेल्‍थ स‍िस्‍टम को मजबूत बनाने की तैयारी

    दिल्ली की केजरीवाल सरकार द‍िल्‍ली मे हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के ल‍िए पूरी तरह से प्रयास कर रही हैं। सरकार कोरोना महामारी के बाद हेल्‍थ स‍िस्‍टम को और मजबूत बनाने के ल‍िए नए अस्‍पतालों का न‍िर्माण कर रही है।

    द‍िल्‍ली सरकार देश की राजधानी के अलग-अलग इलाकों को कवर करने के ल‍िए 11 नए अस्‍पतालों को न‍िर्माण कर रही है।ज‍िससे मौजूदा बेड्स व्‍यवस्‍था में 10 हजार बेड्स की सुव‍िधा और म‍िल सकेगी। इनमें से कई नए अस्‍पताल मौजूदा अस्‍पतालों के एक्‍सटेंशन के रूप में भी तैयार क‍िए जा रहे हैं।

    इन अस्‍पतालों का न‍िर्माण दिल्ली सरकार के पीडब्‍लूडी व‍िभाग की ओर से क‍िया जा रहा है।हाल ही में ड‍िप्‍टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इन अस्‍पतालों के न‍िर्माण कार्यों की प्रगत‍ि की समीक्षा की है।

    उन्‍होंने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल(विकासपुरी) में बन रहे अस्पतालों के साथ-साथ 6,838 आईसीयू बेड्स की क्षमता के साथ बनाए जा रहे 7 नए सेमी-पर्मानेंट अस्पतालों के निर्माण कार्यों की भी प्रगति की जांच की है।

    अफसरों के अनुसार इसी साल के अंत तक ज्‍यादातर अस्पतालों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और कुछ अस्पताल 2023 के मध्‍य तक बनकर तैयार हो जाएंगे। अस्पताल बनने के बाद जल्द से जल्‍द इन्हे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।इसके ल‍िए हर 15 दिन में ग्राउंड ऑन साईट इंस्पेक्शन भी किया जाएगा।

    आईसीयू बेड्स वाले अस्पताल बनकर तैयार होंगे

    -रघुवीर नगर अस्पताल, बेड्स की क्षमता-1565 बेड्स, इस साल के अंत तक बनकर होगा तैयार

    -चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में बन रहे सेमी परमानेंट अस्पताल की क्षमता 610 बेड्स, इस साल नवम्बर तक बनकर पूरा होगा

    -सुल्तानपुरी अस्पताल, बेड्स की क्षमता- 527 बेड्स, इस साल नवम्बर तक बनकर पूरा होगा

    -शालीमार बाग़ अस्पताल, बेड्स की क्षमता-1430 बेड्स, इस साल के अंत तक बनकर होगा तैयार

    -किराड़ी अस्पताल, बेड्स की क्षमता-458 बेड्स, फरवरी 2023 तक बनकर होगा तैयार

    -जीटीबी में बन रहे सेमी परमानेंट अस्पताल की क्षमता 1912 बेड्स, इस साल के अंत तक बनकर होगा तैयार

    -सरिता विहार अस्पताल, बेड्स की क्षमता-336 बेड्स, इस साल अक्टूबर तक बनकर होगा तैयार

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.