25.6 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली की ये 16 सड़के होने जा रही है सिंगापुर और लंदन जैसी, यहां देखे पूरी लिस्ट

    दिल्ली सरकार आने वाले समय में दिल्ली की सड़को को सिंगापुर और लंदन जैसी शानदार और चौड़ी बनाएगी। जिसके लिए दिल्ली सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत सड़कों के पुनर्विकास की तैयार की गईं 16 पायलेट परियोजनाओं के रखरखाव के लिए एजेंसी लगाएगी।

    ये एजेंसी इन खंड़ों की देखभाल करेगी, इसके साथ ही पेड़ पौधों का भी रखरखाव करेगी। और इन खंडों में लगाए जा रहे ग्रेनाइट की साफ सफाई का काम भी करेगी, साथ मे सुरक्षा कर्मी भी लगाएगी जो इन खंड़ों की निगरानी कर सकेंगे।

    आपको बता दें कि अक्टूबर तक 16 सड़क खंडों में से 9 सड़क खंड तैयार हो जाएंगी।बाकी बचे हुए सड़क खंड भी लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी दिसंबर तक तैयार कर देगी।वही दिल्ली में इन खंडों के आधार पर 540 किलोमीटर तक सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विकसित किया जाएगा।पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोक निर्माण विभाग 32.5 किलोमीटर लंबी सडक़ों कर दशा ठीक कर रहा है।

    वही विभाग को डर है कि, इन सड़क खंड नमूनों की अगर देखरेख नहीं की गई तो इससे नुकसान हो सकता है।दक्ष्रिणी दिल्ली में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन में सड़कों पर लगाए गए पेड़ पौधे उखाड़ दिए गए हैं। वहीं कुछ मामलों में काम वाले भी शामिल थे।दूसरा विकसित की गईं सड़को की साफ सफाई नहीं रखी गई ताे सड़कों को सुंदर बनाए रख पाना आसान नहीं होगा।

    इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग विकसित की गईं इन सड़को के लिए एजेंसी रखने की तैयारी में है। इस परियोजना को 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है।

    31 अक्टूबर तक तैयार होने वाली सड़के

    1.इंडिया हैबिटेट सेंटर के सामने

    2.केएन काटजू रोड

    3.दिल्ली का रोड नंबर 58 (कड़कड़डूमा कोर्ट रोड से जीटी रोड रेलवे लाइन अंडरपास तक)

    4.नेल्सन मंडेला सड़क पर मुनीरिका से एंबिएंस माल तक

    5.रिंग रोड मायापुरी से मोती बाग जंक्शन-मूलचंद से आश्रम तक रिंग रोड

    6.अरबिंदो मार्ग

    7.शिवदासपुरी मार्ग और पटेल रोड (मोती नगर टी-प्वाइंट से पूसा रोड तक)

    8.वजीराबाद गांव से रिंग रोड तक

    9.टीकरी बार्डर से टीकरी मेट्रो स्टेशन तक

    10.रोड नंबर 51 (मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन रोड)

    11.लोधी रोड-

    12.रिंग रोड पर राजघाट से शांतिवन लाल बत्ती तक

    31 दिसंबर तक तैयार होने वाली सड़के

    1.मदर डेयरी से पंच महल निवास

    2.वजीरपुर डिपो क्रासिंग (एनएसपी) से रिठाला मेट्रो स्टेशन

    3.विकास मार्ग-लक्ष्मी नगर चुंगी से कड़कड़ी मोड़-नरवाना रोड-

    4.ब्रिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड,वेस्ट एन्क्लेव व पीतमपुर-

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.