26.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली में बनेगा भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, इन राज्यों के बीच बनेगा हाईवे

    देश में पेट्रोल के बढ़ते दाम और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए, सरकार दिल्ली में देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने जा रही है।

    हाल ही में सदन के मानसून सत्र में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि, भारत में पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनने जा रहा है।उन्होंने बताया है कि, देश का पहला ई-हाईवे दिल्ली और मुंबई के बीच बनेगा और इस हाईवे का निर्माण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के साथ नई लेन पर किया जाएगा।

    बता दें कि इलेक्ट्रिक हाईवे से आम जनता के साथ-साथ वाहन चालकों को भी फायदा होगा। यहां पूरे हाईवे पर तार लगाए जाएंगे, इस हाईवे पर बिजली की समस्या न हो इस लिए यहां बिजली भी उबलब्ध कराई जाएगी। इस हाईवे पर सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे।

    केंद्र सरकार की ओर से इस इलेक्ट्रिक हाईवे के निर्माण के लिए स्वीडिश कंपनियों से बातचीत चल रही है।

    इस हाइवे पर आपको किराए पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस ई- हाइवे पर 24 घंटे Emergency की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

    यह इलेक्ट्रिक हाइवे आधुनिकता के मामले में आम हाईवे से काफी आगे होगा। इस हाईवे पर आपको चार्जिंग स्टेशन, ऑल-वे इंटरनेट सुविधा और खराब ईवी वाहनों के लिए बैकअप जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

    यदि आप इस इलेक्ट्रिक हाईवे पर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन चलाएंगे तो प्रदूषण भी कम होगा। क्योंकि पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए कम हानिकारक साबित होते हैं।

    जियो फेंसिंग सर्विस से लैस इस हाइवे पर गाड़ी चोरी का डर भी न के बराबर होगा।बैटरी स्वैपिंग नीति लागू होने के बाद इस हाईवे पर जगह-जगह बैटरी चेंजिंग मशीन की भी सुविधा मिलेगी।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.