30.1 C
Delhi
Thursday, April 18, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली से इस शहर के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,14 जगहों पर होगा स्टॉपेज, जाने पूरी जानकारी

    लोगों का कीमती समय बचाने के सरकार दिल्ली से वाराणसी के बीच मे बुलेट ट्रेन चलाएगी। जिसके लिए दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

    समय में आने वाले समय में बुलेट ट्रेन इसी रूट पर दिल्ली-वाराणसी दौड़ा करेंगी। यह पूरा स्ट्रेच 816 किलोमीटर का होगा जिसमें कुल 13 स्टेशन होंगे।इन स्टेशनों में से दिल्ली में एक अंडरग्राउंड और 12 एलिवेटेड स्टेशन उत्तर प्रदेश में होंगे।इतना ही नहीं दिल्ली में एक अंडर ग्राउंड स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है।

    दिल्ली से चलकर वाराणसी तक चलने वाली इस बुलेट ट्रेन की स्पीड 330 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं नोएडा में बुलेट ट्रेन के दो स्टॉपेज होंगे।पहला स्टॉपेज नोएडा सेक्टर-142 में होगा।अगला स्टॉपेज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा।

    दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से रवाना होगी।इस तरह सराय काले खां से होते हुए नोएडा के सेक्टर 142 नोएडा एयरपोर्ट के बाद बुलेट ट्रेन मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही होते हुए वाराणसी तक का सफर तय करेगी।

    बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। वहीं औसतन रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। वही बुलेट ट्रेन ट्रैक पर 330 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौरा करेगी। बुलेट ट्रेन से वाराणसी से दिल्ली के बीच जहां अभी ट्रेन से सफर में 10 -12 घंटे लग जाते हैं, वही बुलेट ट्रेन से यह सफर सिर्फ 4 घंटे में ही तय किया जा सकेगा।

    जानकारी के मुताबिक बुलेट ट्रेन एक दिन में दिल्ली से वाराणसी के बीच 18 फेरे लगाएगी। इसके अलावा दिल्ली से लखनऊ के बीच 43,दिल्ली से अयोध्या के बीच 11, एवं दिल्ली से आगरा के बीच 63 फेरे लगाएगी। सूत्रों के मुताबिक़ वाराणसी दिल्ली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत लगभग 2.3 करोड रुपए होगी।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.