26.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    त्यौहार के मौसम में अब नहीं होगी दिल्ली की हवा खराब, सरकार करेगी ये काम

    देश में त्यौहार आते हैं जहां देश के कोने कोने में रौनक बढ़ जाती है वही देश के अलग-अलग जगहों पर रौनक के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ जाता है।आने वाले महीने मे दिवाली का त्यौहार आ रहा है जिसको लेकर दिल्ली सरकार के मन में प्रदूषण का डर सता रहा है।

    इसी बात का समाधान करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बात पर ऐलान करते हुए ट्वीट किया है कि,

    ‘दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है,तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।’

    इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ‘इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/ डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा, जोकि 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।’

    इससे पहले गोपाल राय ने सर्दियों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इससे जुड़े 30 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि प्रत्येक विभाग को खास काम सौंपा गया है और उन्हें 15 सितंबर तक दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक अंतिम योजना प्रस्तुत करने को कहा गया है।

    इस कार्य योजना में प्रदूषण हॉटस्पॉट, वास्तविक समय के हिसाब से अध्ययन,स्मॉग टॉवर, ई-वेस्ट पार्क,पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन, खुले में कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, ‘ग्रीन वार रूम’ और हरित दिल्ली मोबाइल एप्लिकेशन, पौधारोपण ईको-फार्मिंग, जनभागीदारी, पटाखों और पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.