34 C
Delhi
Tuesday, April 16, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली मेट्रो के इस लाइन के इतने स्टेशन होने जा रहे हैं मॉडर्न, यहां देखें स्टेशन लिस्ट

    दिल्ली मेट्रो आए दिन स्टेशन मे नए नए बदलाव कर रही है। अब दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन के 7 को मॉडर्न करने जा रही है। यह दिल्ली के तीसरे सबसे पुराने कारिडोर है।

    सबसे पहले ये सात मेट्रो स्टेशनों होंगे मॉडर्न

    1.जनकपुरी पूर्व,
    2.कीर्ति नगर,
    3.सुप्रीम कोर्ट-
    4.प्रगति मैदान,
    5.इंद्रप्रस्थ,
    6.मयूर विहार फेज-एक व
    7.न्यू अशोक नगर का नवीनीकरण किया जाएगा

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने इस पहल की शुरुआत भी कर दी है। आने वाले डेढ़ सालों में12.7 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होगा। इसके बाद अन्य स्टेशनों का भी नवीनीकरण होगा।

    आपको बता दें कि द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा तक ब्लू लाइन का नेटवर्क 56.11 किलोमीटर लम्बा है। इसके अलावा यमुना बैंक से वैशाली तक ब्लू लाइन का नेटवर्क 8.51 किलोमीटर है। यह दूसरा लंबा कारिडोर भी है। ब्लू लाइन पर कुल 58 मेट्रो स्टेशन हैं। यह कारिडोर लगभग 17 साल पुराना हो चुका है।इस कारिडोर पर सबसे पहले द्वारका से बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन के बीच दिसंबर 2005 में मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था।

    इसके बाद पांच साल में ही ब्लू लाइन का नेटवर्क चरणबद्ध तरीके से बाराखंभा रोड से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 तक पहुंच गया। नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रानिक सिटी के बीच इसका 6.80 किलोमीटर हिस्सा तीसरे फेज में मार्च 2019 में तैयार हुआ ।

    येलो लाइन के बाद यह कारिडोर दिल्ली मेट्रो का दूसरा सबसे व्यस्त कारिडोर है। इस कारिडोर की मेट्रो में प्रतिदिन लगभग नौ लाख यात्री सफर करते हैं। इसका मतलब है कि ब्लू लाइन की मेट्रो में यात्रियों का दबाव अधिक रहता है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.