35.1 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024
More

    Latest Posts

    अब दिल्ली के हर कोने तक मिलेगी बस सेवा, दिल्ली के हर रूटों पर दौड़ेंगे इतनी मिनी बसें

    आप सरकार दिल्ली के लोगों के लिए आए दिन कोई ना कोई सुविधाजनक कार्य कर रही है। ताकि लोगो को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो,अब ऐसा ही एक कार्य आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार देश की राजधानी के 120 रुटों पर 2000 मिनी बसें चला‌ कर करेंगी।

    ये बसें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की अलग-अलग इलाकों में बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी और फ्रीक्वेंसी के लिए चलाने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत का कहना है कि मिनी बसों के प्रपोजल को कैबिनेट में लाए जाने से पहले डिटेल स्टडी किया गया है। फिलहाल दिल्ली की 72 रूटों पर 799 मिनी बसें चलाइ जा रही हैं। जिसमें केवल फिलहाल दिल्ली के 37 फीसदी लोग सार्वजनिक बसों का प्रयोग करते हैं।

    दिल्ली सरकार इन बसों को 120 रुट पर चलाने के लिए दिल्ली के देहात इलाकों में नए बस डिपो भी बना रही है।
    बसों की कमी के चलते ग्रामीण इलाकों में बवाना, दिचाऊं कलां, घुम्मनहेड़ा में बस डिपो की काफी जगह खाली रहती है।स्टैंडर्ड फ्लोर की नई बसों के साथ-साथ मिनी मिडी बसों को भी इन इलाकों में चलाया जाएगा।

    दिल्ली सरकार का उद्देश्य पूरी दिल्ली में 11 हजार स्टैंडर्ड बस चलाने का है। आपको बता दें कि फिलहाल अभी पूरे दिल्ली में 7200 स्टैंडर्ड बसें ही चलाई जा रही हैं। पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने बसों की संख्या बढ़ाने के अलावा रूट्स को लेकर भी एक सर्वे कराया था।इस सर्वे से पता चला कि दिल्ली में मीनी बसों की ज्यादा जरूरत है।

    अगले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार कई रूट में बदलाव करने जा रही है,वर्तमान में 625 रूट स्टैंडर्ड बसों के लिए हैं। वहीं 72 रूट पर 799 मिनी बसें चलाई जा रही हैं, जिसे अब बढ़ा कर 120 रूट कर दिया गया है। इसके साथ ही 2000 और मिनी बसें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चलाई जाएंगी।दिल्ली सरकार के मुताबिक हर ट्रीप पर 36 यात्री मिनी बसों में सफर करते हैं।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.