35.1 C
Delhi
Friday, April 19, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली, गुरुग्राम से होते हुए कटरा जाएगी यह सस्ती और शानदार बस, रूट और समय यहां करें चेक

    हरियाणा रोडवेज में अब एक बार फिर से बसों की रफ्तार बढ़ने वाली है। जैसे-जैसे हरियाणा रोडवेज में लगातार बसों की संख्या बढ़ती जा रहा है, वैसे -वैसे प्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों के लोगों के लिए यात्रा की सुविधा भी बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में हरियाणा के कई जिलों में नई बस आई हैं।

    नई बसों के आने के बाद से प्रदेश में इन नई बसों का संचालन शुरू हो गया है।नई बसों को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई रूट पर चलाया गया है, जिससे अब यात्रियों को इन रूटों पर बेहतर सुविधा मिलेगी।

    वहीं अब हरियाणा रोडवेज की तरफ से प्रदेश और दूसरे राज्यों के लोगों को एक बड़ा तोहफा देते हुए माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए भी बस का संचालन आरंभ कर दिया है। आपको बता दें कि यह बस गुरुग्राम से दिल्ली के रास्ते जम्मू और कटरा तक जाएगी।

    पिछले लंबे समय से लोगों की मांग थी कि माता वैष्णो देवी के लिए बस शुरू की जानी चाहिए। जैसे ही गुरुग्राम डिपो को नई बसें मिली, तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वैष्णो देवी के लिए बस सेवा शुरू कर दी।

    समय की बात करे तो हरियाणा रोडवेज की सुपर फास्ट सर्विस के तहत यह बस 12:00 बजे चलेगी, जो दिल्ली होते हुए करनाल और अंबाला के रास्ते से जम्मू पहुंचेगी, वहां से ये यात्रियों को कटरा तक ले जाएगी।गुरुग्राम से चलने के बाद यह बस दिन के 2:40 में दिल्ली और वहा से करनाल के रवाना होगी, फिर वहा से 5:15 पर अंबाला के लिए चलेगी तथा 6:50 पर रवाना होते हुए जम्मू और कटरा के लिए चलेगी।

    यह बस यह बस अगले दिन कटरा से दोपहर को 1:30 पर रवाना होगी और जालंधर के रास्ते से वापसी करेगी।इस बस के संचालन से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

    हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि नई बसों के बाद पुरानी खराब हुई बसों को हटा दिया जाएगा।जल्द ही आपको राज्य में Electric Buses भी दौड़ती हुई नजर आएंगी जोकि आम बसों से की किराए में सस्ती होंगी।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.